पाकिस्तान ने पैगंबर मोहम्मद के रेखाचित्रों की वजह से फेसबुक पर रोक लगाये जाने के एक दिन बाद गुरुवार को वीडियो वाली लोकप्रिय वेबसाइट यूट्यूब को भी ‘आपत्तिजनक सामग्री’ होने की वजह से ब्लॉक कर दिया.
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं को यूट्यूब ब्लॉक करने का निर्देश दिया. इससे पूर्व एक विशेष निगरानी प्रकोष्ठ ने यह पाया कि साइट पर आपत्तिजनक सामग्री बढ़ रही है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पीटीए ने शुरूआत में करीब 450 वेबपेजों और लिंक को ब्लाक किया था लेकिन बाद में तय किया गया कि यूट्यूब पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाये.
इस कदम के कारण विकीपीडिया और फ्लिकर जैसी लोकप्रिय वेबसाइटों तक पहुंच मुश्किल हो गयी है. ब्लैकबेरी सेवाएं भी करीब 12 घंटे बाधित रही. बाद में अपह्रान तक इन्हें बहाल कर दिया गया. पीटीए ने एक बयान में कहा कि यह कदम पाकिस्तान के संविधान एवं लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप उठाया गया है.
इससे पूर्व पीटीए ने लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश पर बुधवार को फेसबुक तक पहुंच पर रोक लगा दी थी. यह रोक एक पेज में पैगंबर मोहम्मद के बारे में निंदापूर्ण रेखाचित्र बनाने की प्रतियोगिता आयोजित करने के कारण लगायी गयी. लाहौर उच्च न्यायालय ने इस्लामिक लायर्स फोरम की याचिका पर फेसबुक को 31 मई तक ब्लॉक करने का आदेश दिया था.
विदेश कार्यालय की साप्ताहिक ब्रीफिंग में प्रवक्ता अब्दुल बासित ने फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद के आपत्तिजनक रेखाचित्र प्रदर्शित करने की भर्त्सना की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘इस प्रकार की दुर्भावनापूर्ण एवं अपमानजनक हमलों से दुनिया भर के मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं तथा इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर स्वीकार नहीं किया जा सकता’.
बासित ने कहा कि इस्लामाबाद चाहता है कि इस प्रकार के कृत्यों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाये जाये जिससे धार्मिक एवं सांप्रदायिक घृणा भड़कती है तथा दुनिया भर के करोड़ों मुस्लिमों की भावनाएं आहत होती हैं.