विधानसभा में एमएनएस की गुंडागर्दी के बाद अब मुंबई में पोस्टरवार शुरू हो गया है. एमएनएस पोस्टरों के जरिए पार्टी के 4 विधायकों के निलंबन को गलत ठहरा रही है.
निलंबन को गलत ठहराया
मुंबई के चारकोप में इस तरह के पोस्टर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं. पोस्टर में अबू आजमी को मराठी विरोधी बताया गया है और कहा गया है कि उनको हिंदी में शपथ लेने से रोकने पर विधायकों का 4 साल का निलंबन सरासर गलत है.
हिंदी में शपथ लेने पर हंगामा
गौरतलब है कि सोमवार को हिंदी में शपथ लेने पर एमएनएस के विधायकों ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी की सदन में ही धुनाई कर डाली थी, जिसके बाद एमएनएस के 4 विधायकों का निलंबन किया गया.