scorecardresearch
 

अलीगढ़ के गेस्ट हाउस से AMU संस्थापक की तस्वीर गायब, PM मोदी की लगाई

AMU में जिन्ना की तस्वीर भले ही ना उतारी गई हो पर अलीगढ़ के खैर कसबे में स्थित PWD के गेस्ट हाउस में AMU के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान की लगी तस्वीर गायब कर दी गई है. अब उसकी जगह वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है.

Advertisement
X
 सर सय्यद अहमद खान (फाइल फोटो)
सर सय्यद अहमद खान (फाइल फोटो)

Advertisement

AMU में जिन्ना की तस्वीर भले ही ना उतारी गई हो पर अलीगढ़ के खैर कसबे में स्थित PWD के गेस्ट हाउस में AMU के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान की लगी तस्वीर गायब कर दी गई है. अब उसकी जगह वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है. अब ये तस्वीर किसने लगाई इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है.

दरअसल पिछले बुधवार को खैर के PWD गेस्ट हाउस में यहां के विधायक अनूप प्रधान ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस वार्ता की थी. लोहागढ़ में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास के दौरान दलित के घर में बाहर से खाना मंगाकर खाने के मामले को लेकर हुई फजीहत पर बीजेपी नेता वार्ता कर रहे थे.

इस बैठक में खैर के बीजेपी विधायक अनूप प्रधान सहित स्थानीय नेता और पदाधिकारी मौजूद थे. उस समय तक दीवार पर सर सय्यद अहमद खान की तस्वीर लगी हुई थी. यही नहीं, जहां सर सय्यद की तस्वीर लगी हुई थी वहां रविवार को किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक उस समय कुछ नेताओं ने सर सैयद की तस्वीर लगी होने पर आपत्ति जताई थी. उसके दो दिन बाद सर सय्यद की तस्वीर अचानक वहां से गायब हो गई. गेस्ट हाउस के चौकीदार का कहना है कि तस्वीर किसने लगाई उसको नहीं पता, उसका काम तो साफ़ सफाई का है.

वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर सोमवार को भी तनाव बरकरार है. रविवार को एएमयू परिसर में फैले तनाव के बीच सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं. आपको बता दें कि अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर को लिखे अपने पत्र में विश्वविद्यालय छात्रसंघ के कार्यालय की दीवारों पर पाकिस्तान के संस्थापक की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement
Advertisement