scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के जिन्‍ना अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार रात हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) के दोनों टर्मिनलों पर सोमवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के जिन्‍ना अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार रात हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआईए) के दोनों टर्मिनलों पर सोमवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पाकिस्तान में हुए हमले में 10 आतंकवादी सहित 23 लोग मारे गए थे.

Advertisement

इधर, आईजीआईए की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 5,000 जवानों को तैनात किया गया है. उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मद्देनजर चौकसी बरतने और करीबी निगाह बनाए रखने की सलाह दी गई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डे की बाहरी सुरक्षा के लिए जवाबदेह दिल्ली पुलिस पाकिस्तानी हवाईअड्डे पर हुए हमले के बाद और सतर्क हो गई है.

Advertisement
Advertisement