तामिलनाडु के कोयंबटूर में एक बड़ा ट्रेन हादसा चालक की समझदारी के कारण टल गया. उधगमंडलम की पहाड़ियों से गुजर रही ट्रेन की पटरियों पर भूस्खलन के कारण पत्थर गिरने लगे, चालक ने समझदारी से काम लेते हुए ट्रेन को रोक दिया जिसे बड़ा हादसा होने से टल गया.
पुलिस ने बताया कि सुबह लगभग सात बजे कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर ट्रेन तलहटी से मेट्टापलायम की ओर निकली और डेढ़ घंटे के सफर के बाद हिल्लग्रोवर स्टेशन के नजदीक चालक ने भूस्खलन महसूस किया. उन्होंने बताया कि चालक ने तुरंत ट्रेन रोक दी जिससे दुर्घटना टल गई. उन्होंने बताया कि ट्रेन में सवार रेलवे के कुछ श्रमिकों और यात्रियों ने पटरी से मलबे को हटाया और ट्रेन आगे अपने सफर की ओर बढ़ गई. पुलिस ने बताया कि समय रहते कार्रवाई करने लिए यात्रियों ने चालक की सराहना की.
-इनपुट भाषा