scorecardresearch
 

विपक्ष के लाख वार, फिर भी इस वजह से देश में 'मोदी मैजिक' बरकरार

अपने जादू के दम पर लोकसभा में यूपी से बीजेपी के 71 सांसद लाने वाले मोदी का जादू विधानसभा में भी सिर चढ़कर बोला, कम से कम एग्जिट पोल के नतीजे तो यही बताते हैं.

Advertisement
X
जनता से जुड़ने में पीएम मोदी को महारथ हासिल
जनता से जुड़ने में पीएम मोदी को महारथ हासिल

Advertisement

मोदी... मोदी... मोदी... ये शोर अबतक बीजेपी की चुनावी रैलियों में नज़र आता था. लेकिन अब 3 राज्यों के एग्जिट पोल में भी यही शोर सुनाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल नतीजों में तो मोदी कई इलाकों में 800 फीसदी तक सीटें बढ़ाते दिख रहे हैं और यूपी की सत्ता में बीजेपी की धमाकेदार ताजपोशी का सेहरा भी उनके सिर बंधता दिख रहा है.

फकीरी अंदाज़ में देश की सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री मोदी का शायद यही सबसे बड़ी ताकत है, जिसने पूरे देश में मोदी नाम का जादू ठीक उसी तरह बरकरार रखा है जैसा 2014 के लोकसभा चुनाव में दिखा था. उस वक्त नमो मैजिक ने देश की सत्ता में 30 साल बाद प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाई तो आज नमो-नमो का ये जाप उन चुनावी राज्यों में भी दिख रहा है, जहां एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को जबरदस्त कामयाबी मिलती दिख रही है.

Advertisement

अपने जादू के दम पर लोकसभा में यूपी से बीजेपी के 71 सांसद लाने वाले मोदी का जादू विधानसभा में भी सिर चढ़कर बोला, कम से कम एग्जिट पोल के नतीजे तो यही बताते हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी को 251 से 279 सीट मिलने का अनुमान है, कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बावजूद एसपी 88 से 112 सीट तक सिमटती दिख रही है तो बीएसपी को महज़ 28 से 42 सीट मिलने के संकेत मिल रहे हैं.

एग्जिट पोल के ये नतीजे यूपी में चल रही मोदी लहर की ही तस्वीर बयां करते हैं, क्योंकि यूपी चुनाव में हर पार्टी का अपना चेहरा था, अपना महारथी था. लेकिन बीजेपी का इकलौता चेहरा थे प्रधानमंत्री मोदी. बीजेपी के इकलौते महारथी थे प्रधानमंत्री मोदी.

पीएम मोदी की बेदाग छवि
पीएम मोदी का जादू बरकरार रहने की वजह भी है. वजह है उनका बेदाग जीवन. इसलिए जब वो भ्रष्टाचार और गुंडाराज के खिलाफ बोलते हैं तो जनता उस पर पूरा-पूरा यक़ीन करती है. ये पूरी लड़ाई मोदी बनाम विपक्ष की थी और एग्जिट पोल के नतीजे ये साबित करते हैं कि यूपी की जंग में पीएम मोदी ने अकेले ही सभी विपक्षियों को ढेर कर दिया. यूपी के सिर्फ आखिरी चरण ने ही मोदी की ताकत का पूरा नज़ारा विपक्षियों को दे दिया.

Advertisement

आखिरी चरण की वोटिंग से पहले मोदी मैजिक
दरअसल मोदी का जादू लोगों पर किस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है, इसकी बानगी यूपी के मैराथन चुनाव प्रचार के सिर्फ एक चरण से ही मिल जाती है. 8 मार्च को यूपी में सातवें और आखिरी चरण की 40 सीटों के लिए मतदान हुए थे. इसके लिए पीएम मोदी ने 3 दिन तक वाराणसी में डेरा डाला और देखिए तस्वीर एग्जिट पोल इन 40 सीटों पर क्या अनुमान दे रहा है.

आखिरी चरण की 40 सीटों पर साल 2012 में बीजेपी के खाते में सिर्फ 4 सीटें थीं. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में बीजेपी को 34 सीटें मिलती दिख रही हैं. सत्ता में रहते हुए भी समाजवादी पार्टी पीएम मोदी के आगे चारों खाने चित नज़र आई. एग्जिट पोल के अनुमान में एसपी-कांग्रेस गठबंधन 23 सीटों से घटकर महज़ 1 सीट पर सिमटता दिख रहा है. ये मोदी के सिर्फ 3 दिन का कमाल है, जिसने 40 सीटों पर बीजेपी का कायाकल्प कर दिया. सीटों में एक झटके में करीब 800 फीसदी का इज़ाफा कर दिया.

इतना ही नहीं, एग्जिट पोल में तो मोदी लहर ने तो यूपी में बीजेपी को इतिहास की सबसे बड़ी जीत का ऐलान कर दिया है. 1991 से अबतक यूपी में बीजेपी को कभी इतनी सीट नहीं मिलीं, जितनी साल 2017 के एग्जिट पोल में दी जा रही हैं.

Advertisement

यूपी चुनाव में बीजेपी का पुराना परफॉर्मेंस
1991- 221 सीट
1993- 177 सीट
1996- 174 सीट
2002- 88 सीट
2007- 51 सीट
2012- 47 सीट

मोदी के जिस जादू के साथ उत्तर प्रदेश की जनता अब सीधे जुड़ने को बेताब है. उसका अहसास मोदी को पहले से ही है. इसीलिए वो इस बात का शुक्रिया भी अपने ही अंदाज़ में पहले ही अदा कर चुके हैं. एग्जिट पोल में मोदी लहर पर सवार होकर ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ती बीजेपी अब यूपी में मुख्यमंत्री भी ऐसा ही चुनना चाहती है. जो इस लहर को कायम रखे, पीएम मोदी के वायदों पर खरा उतरे.

Advertisement
Advertisement