भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने उन मीडिया रपटों की रविवार को आलोचना की, जिनमें उन्हें 'मोदी विरोधी' बताया गया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में उन्होंने ही पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री के पक्ष में आवाज उठाई थी.
मोदी को अगले आम चुनाव के लिए बीजेपी की प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद सिन्हा ने कहा, 'पिछले तीन दिनों में मुझे मोदी विरोधी और आडवाणी समर्थक बताया गया है, जबकि मैंने दोनों में से किसी से बात नहीं की है. बीजेपी में मैंने ही पहली बार मोदी के पक्ष में आवाज उठाई.'
उन्होंने गोवा में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचने की वजह 'निजी' बताई. पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित अन्य कई नेता भी बैठक में नहीं पहुंचे और उन्होंने इसकी वजह खराब स्वास्थ्य को बताया, लेकिन जानकार इसे मोदी को प्रचार समिति का प्रमुख बनाए जाने को लेकर आडवाणी और उनके खेमे के नेताओं की नाराजगी के रूप में देख रहे हैं.