scorecardresearch
 

रैगिंग के बाद डिप्लोमा के छात्र की मौत

बेंगलुरु के एक कॉलेज में अपने छह वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित रूप से रैगिंग किए जाने से सिर में गंभीर चोट लगने पर वास्तुशिल्प डिपोल्मा के 21 वर्षीय छात्र की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement
X

बेंगलुरु के एक कॉलेज में अपने छह वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित रूप से रैगिंग किए जाने से सिर में गंभीर चोट लगने पर वास्तुशिल्प डिपोल्मा के 21 वर्षीय छात्र की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement

अहाब इब्राहिम ने सोमवार देर रात यहां एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. वह बेंगलुरु के आचार्य कॉलेज ऑफ टेक्नॉलोजी पोलीटेक्निक में द्वितीय वर्ष का छात्र था. उसके रिश्तेदारों के अनुसार छह वरिष्ठ छात्रों ने कथित रूप से उसकी रैगिंग की थी. वह छात्रावास के स्नानघर में बेहोश मिला था और उसे 27 जनवरी को बेंगलुरु के एक अस्पताल में ले जाया गया था.

बाद में उसे केरल स्थानांतरित किया गया. वह तब से ही कोमा में था. अहाब के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि कर्नाटक पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था. यदि कॉलेज प्रशासन ने उसे बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई होती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. अहाब त्रिशूर जिले का रहने वाला था.

उसकी रैगिंग करने वाले फरार बताए जा रहे हैं. उनमें केरल के भी छात्र हैं. अहाब के रिश्तेदारों की शिकायत पर इस घटना के सिललिसे में कल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement