दिल्ली में रेप की घटना के बाद हैदराबाद में भी उबर कैब सर्विस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. गौरतलब है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों को सलाह दी थी कि सभी वेब आधारित कैब सेवाओं के संचालन को रोक दिया जाए.
हैदराबाद रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि शहर में कैब संचालन के लिए उबर के पास कोई लाइसेंस नहीं था, हमने पब्लिक को निर्देश दिया है कि वे उबर कैब सर्विस का उपयोग ना करें.
हैदराबाद के ज्वाइंट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर टी रघुनाथ ने कहा कि उबर के पास क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से कैब संचालन के लिए परमिशन नहीं है. ऐसे में अगर उबर कोई कैब सर्विस उपलब्ध कराती है, तो इसे गैर कानूनी माना जाएगा.