बंगाल के नदिया में 72 साल की नन से हुए गैंगरेप मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. स्कूल सूत्रों के मुताबिक, गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद दरिंदों ने न सिर्फ स्कूल में एक घंटे का समय बिताया बल्कि फ्रीज से निकालकर विदेशी चॉकलेट और केक भी खाया. पुलिस ने आशंका जताई है कि लुटेरे शहर से बाहर के थे और उन्हें हायर किया गया था.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, स्कूल के एक सूत्र ने बताया कि शनिवार तड़के नन से गैंगरप के बाद लुटेरों ने कहा, 'अब कुछ खाना पीना हो जाए. ऐसा कहने के बाद वे कमरे में रखे फ्रीज की ओर बढ़े और उन्होंने उसमें रखा विदेशी चॉकलेट और केक निकालकर खाया.' बताया जाता है कि ये चॉकलेट और केक बच्चों के लिए थे और नन हाल ही में अपने विदेश प्रवास से लेकर आई थीं.
सूत्र ने बताया कि दरिंदों ने दो अन्य सिस्टर्स को बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया और फिर पीड़ित नन को घसीटते हुए दूसरे कमरे में ले गए. दरिंदगी को अंजाम देने के बाद उन्होंने फ्रीज से चॉकलेट और केक निकालकर खाया और फिर करीब एक घंटे तक लूटपाट करते रहे. लुटेरों ने वहां कैबिनेट के सारे दरवाजे तोड़ डाले और करीब सात लाख की लूट को अंजाम दिया. लूट के रुपयों में बच्चों के परीक्षा शुल्क भी शामिल थे.
मामले में राज्य सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने कहा है कि लुटेरे स्थानीय न होकर कहीं बाहर से आए थे. पुलिस के मुताबिक, वारदात को एक योजना के तहत अंजाम दिया गया और इसके लिए बाहर के बदमाशों को हायर किया गया. हालांकि, पुलिस अभी भी मामले में जांच कर रही है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन उत्तरी 24 परगना से एक और शख्स को हिरासत में लिया गया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, नन की स्थिति में सुधार है और अब वह ठीक हो रही हैं.