आय से अधिक संपत्ति मामले में में छगन भुजबल के भतीजे के बाद अब उनके बेटे पंकज भुजबल पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंकज भुजबल को समन भेजा है और पासपोर्ट भी जब्त कर लिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने पंकज भुजबल और उनके सीए सुनील नाईक को नोटिस जारी किया है. समझा जा रहा है कि महाराष्ट्र सदन घोटाला समेत करोड़ों रुपये के अवैध लेनदेन मामले में गिरफ्तार पूर्व सांसद समीर भुजबल के सामने बिठाकर उनसे पूछताछ की जा सकती है.
बताया जाता है कि महाराष्ट्र सरदन घोटाला समेत करोड़ों रुपये के हवाला के आरोप में गिरफ्तार छगन भुजबल के भतीजे समीर पूछताछ के दौरान गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. समीर ने बैंक खातों से हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन के लिए अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट को दोषी बताया है. इसके अलावा वह किसी भी सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. ऐसे में एजेंसी उसके जवाबों को क्रॉसचेक करना चाहती है.
छगन भुजबल से भी पूछताछ की उम्मीद
ईडी के मुताबिक, पूछताछ में समीर सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पंकज भुजबल और सुनील नाईक के सामने बिठाकर अवैध लेनदेन के लिंक को सुलझाया जाएगा. इस बीच जानकारी मिली है कि छगन भुजबल सोमवार को विदेश से मुंबई लौट रहे हैं. समझा जा रहा है उनके मुंबई आने के बाद ईडी उनसे भी पूछताछ करेगी.
दूसरी ओर, भुजबल परिवार को लगभग 20 करोड़ की रिश्वत देकर बांद्रा पूर्व स्थित पीडब्ल्यूडी इमारतों के पुनर्निर्माण का ठेका हासिल करने की कोशिशों के आरोपी सांसद संजय काकड़े भी जल्द ही ईडी के समक्ष पेश होंगे. समीर भुजबल 8 फरवरी तक ईडी की हिरासत में हैं.