केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता पर निशाना साधने के बाद कांग्रेस ने ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे की शिक्षा पर भी सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने 1978 में स्थापित कॉलेज से 1976 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर भाजपा नेता और ग्रामीण विकास मंत्री मुंडे की बड़ी उपलब्धि की बात हो रही है. उन्होंने 1978 में स्थापित कॉलेज से 1976 में स्नातक की डिग्री ले ली.’
2014 के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मुंडे के हलफनामे में उल्लेख है कि उन्होंने 1976 में पुणे के न्यू लॉ कॉलेज से बीजेएल की डिग्री प्राप्त की. पुणे के न्यू लॉ कॉलेज की अपनी वेबसाइट के मुताबिक इसकी स्थापना 1978 में हुई थी.
इस संबंध में जब मुंडे से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया और उन्हें एसएमएस भेजे गये तो कोई जवाब नहीं मिला.