scorecardresearch
 

कैमरन से बातचीत के बाद जरदारी ने किया ‘जीत’ का दावा

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के पाकिस्तान पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर दोतरफा रवैया अपनाने का आरोप लगाने के बाद उनके साथ हुई बैठक के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी विजयी मुद्रा में हैं.

Advertisement
X

Advertisement

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के पाकिस्तान पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर दोतरफा रवैया अपनाने का आरोप लगाने के बाद उनके साथ हुई बैठक के बाद पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी विजयी मुद्रा में हैं.

कैमरन की टिप्पणी के बाद चेकर्स में हुई आमने-सामने की बातचीत में ‘माहिर चालबाज’ जरदारी इस ताजा रस्साकशी में जीत का दावा कर रहे हैं.

जरदारी ने कहा ‘हमने सीधी बातचीत की और दोस्त बन गए.’ पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कैमरन को इस बात के प्रति आश्वस्त कर दिया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान और ब्रिटेन में ‘आतंक का निर्यात’ कर रहे तथाकथित जिहादी गुटों को रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है.

साथ ही जरदारी पाकिस्तानी जमीन पर आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिये और प्रयास करने की कैमरन की मांग की पूर्ति के वास्ते आतंकवादियों के खिलाफ नया अभियान शुरू करने या प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त करने की सम्भावना से इनकार करते हुए भी दिखे.

Advertisement

जरदारी को ‘पाकिस्तान का माहिर चालबाज’ करार देते हुए ‘द गार्डियन’ ने अपने एक सम्पादकीय में कहा है ‘आमने-सामने बातचीत के सत्र में श्रीमान कैमरन ने पहले पलक झपकाई.’

Advertisement
Advertisement