scorecardresearch
 

टाटा के बाद इन्फोसिस ने भी उत्तराधिकारी की तलाश शुरू की

टाटा के बाद अब साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी इन्फोसिस ने भी अपने उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है. जहां टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा 2012 के अंत तक रिटायर होंगे, वहीं इनफोसिस के चेयरमैन एन.आर. नारायण मूर्ति अगस्त, 2011 में रिटायर हो रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

टाटा के बाद अब साफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी इन्फोसिस ने भी अपने उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है. जहां टाटा समूह के मुखिया रतन टाटा 2012 के अंत तक रिटायर होंगे, वहीं इनफोसिस के चेयरमैन एन.आर. नारायण मूर्ति अगस्त, 2011 में रिटायर हो रहे हैं.

यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में मूर्ति ने कहा ‘‘हमने एक नामांकन समिति बनाई है, जेफरी लेहमैन इसके अध्यक्ष हैं. निश्चित तौर पर समिति सही समय पर उत्तराधिकारी की घोषणा कर देगी ताकि मैं 20 अगस्त, 2011 को सेवानिवृत्त हो सकूं.’ उधर, टाटा समूह ने रतन टाटा का उत्तराधिकारी तलाशने के लिए पिछले सप्ताह एक समिति का गठन करने की घोषणा की. यह समिति अगले साल मार्च तक टाटा का उत्तराधिकारी तलाश लेगी.

वहीं दूसरी ओर, इन्फोसिस की नामांकन समिति में आईसीआईसीआई बैंक के गैर.कार्यकारी चेयरमैन के वी कामत, कोरनेल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर लेहमैन और एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ के सीईओ दीपक एम. सतवालेकर सदस्य हैं. समिति ने उत्तराधिकारी तलाशने के मुद्दे पर चर्चा शुरू कर दी है.

Advertisement

हालांकि मूर्ति ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया कि वह इन्फोसिस के भीतर के व्यक्ति को उत्तराधिकारी बनाना चाहेंगे या नहीं. वहीं, टाटा ने साफ किया कि यह जरूरी नहीं कि उनका उत्तराधिकारी एक पारसी हो या उसके नाम में टाटा उपनाम जुड़ा हो.

उल्लेखनीय है कि मूर्ति ने वर्ष 1981 में छह सह.संस्थापकों. नंदन निलेकणि, कृस गोपालकृष्णन, एसडी शीबूलाल, के दिनेश, एनएस राघवन और ए. अरोड़ा के साथ मिलकर 250 डालर की शुरुआती पूंजी से इनफोसिस की स्थापना की थी.

Advertisement
Advertisement