रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी की पहल के बाद कई नेता भिखारी बन गए हैं. पर्रिकर ने पोंडा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए ये बात कही.
After the #DeMonetisation decision, several of the politicians have turned beggars: Manohar Parrikar,Defence Minister (17.12.16) pic.twitter.com/1Ud3zM7DWQ
— ANI (@ANI_news) 18 December 2016
रक्षा मंत्री ने कहा, कुछ लोगों ने गोवा को लूटना व्यवसाय बना लिया था. मोदी जी द्वारा पांच सौ रुपये और हजार रुपये के नोटबंद करने के बाद कई नेता भिखारी बन गए हैं. उन्होंने दावा किया कि एक नेता को दिल का दौरा पड़ गया और उन्हें स्पष्टीकरण देना पड़ा कि दिल के दौरा का नोटबंदी से कोई लेना देना नहीं है.
One of the politicians even suffered a heart attack but had to clarify that pain was not because of #Demonetisation: Manohar Parrikar
— ANI (@ANI_news) 18 December 2016