scorecardresearch
 

सिद्दीकी की हत्या के बाद रची गई पुणे धमाके की साजिश

जर्मन बेकरी बम धमाके के आरोपी कातिल सिद्दीकी की पुणे के यरवदा जेल में हत्या के बाद पुणे धमाके की साजिश रची गई थी. यह कहना है महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का. एटीएस ने एक अगस्त को हुए पुणे में बम धमाके के सिलसिले में इंडियन मुजाहिदीन नामक आतंकवादी संगठन के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

जर्मन बेकरी बम धमाके के आरोपी कातिल सिद्दीकी की पुणे के यरवदा जेल में हत्या के बाद पुणे धमाके की साजिश रची गई थी. यह कहना है महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का. एटीएस ने एक अगस्त को हुए पुणे में बम धमाके के सिलसिले में इंडियन मुजाहिदीन नामक आतंकवादी संगठन के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

एटीएस के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा, 'सिद्दीकी की मौत के तुरंत बाद ही एक अगस्त को पुणे में हुए बम धमाके की साजिश शुरू की गई.' गौरतलब है कि एटीएस ने सैयद आरिफ उर्फ कासिफ बियाबानी (32), मुनीब इकबाल मेमन (31) और फारूक बागवान (31) को एक अगस्त को पुणे में हुए बम धमाके के सिलसिले में गिरफ्तार किया है. पुणे की एक अदालत ने तीनों को एक जनवरी तक एटीएस की हिरासत में भेज दिया है.

 

Advertisement
Advertisement