उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की प्रचार रणनीति को अंजाम दे रहे प्रशांत किशोर यानी पीके अब उत्तराखंड में भी सक्रिय हो चुके हैं. सूत्रों की मानें तो चुनावी प्रबंधन और प्रचार के लिहाज से प्रशांत किशोर उत्तराखंड में भी सक्रिय होंगे. दरअसल कांग्रेस को एहसास हुआ है कि हरीश रावत ने भले ही काम बेहतर किया हो, लेकिन जनता के बीच प्रचार प्रसार पाने में और नारों को लोकप्रिय बनाने में वह नाकामयाब रहे हैं. इसीलिए अब कांग्रेस ने राहुल गांधी के खास रणनीतिकार प्रशांत किशोर को यूपी और पंजाब के बाद उत्तराखंड में भी इस्तेमाल करने का फैसला किया है.
टीम पीके का नारा- 'बाकी सब सपने हैं, हरीश रावत अपने हैं'
यह फैसला होने के तुरंत बाद टीम पीके ने एक नारा दिया- 'बाकी सब सपने हैं, हरीश रावत अपने हैं'... इस नारे पर ठीक-ठाक रिस्पांस मिलने पर कांग्रेस महासचिव एवं उत्तराखंड की प्रभारी अंबिका सोनी ने राहुल गांधी को रिपोर्ट दे दी है. उन्होंने इसमें कहा कि प्रशांत किशोर और उनकी टीम अगर उत्तराखंड में प्रचार की जिम्मेदारी संभालेगी और कांग्रेस पार्टी के बूथ लेवल के वर्कर्स और बाकी नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगे बढ़ेगी, तो पार्टी को फायदा होगा है. इसके बाद राहुल ने भी इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी और प्रशांत किशोर यूपी और पंजाब के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस के पोल मैनेजर बन गए.
इस बाबत जब आजतक ने अंबिका सोनी से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पहले ही यूपी और पंजाब में कांग्रेस की टीम की मदद से प्रचार प्रसार और मैनेजमेंट का जिम्मा संभाल रहे थे. वह एक प्रोफेशनल हैं. उन्होंने खुद उत्तराखंड में सहयोग करने का प्रस्ताव रखा, तो हम सब ने उसको मान लिया. उन्होंने कहा, 'अब प्रशांत किशोर और टीम पीके राज्य कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी के लिए माहौल बनाने की रणनीति बनाने में जुट जाएगी. उम्मीद करते हैं कि इसका हमको फायदा होगा.'
सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड में हरीश रावत का बढ़ा हुआ कद कांग्रेस को फायदा पहुंचा सकता है, लेकिन जिस तरीके से मामले को जनता के बीच उछाल कर फायदा लेना है, उत्तराखंड कांग्रेस सरकार की नीतियों का फायदा लेना है, इस मसले पर कहीं ना कहीं हरीश रावत की सरकार सफल नहीं हो पा रही थी. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने पंजाब और यूपी के बाद पीके को उत्तराखंड में भी लैंड करा दिया है.