scorecardresearch
 

योगी की राह पर केजरीवाल सरकार, अब दिल्ली में छुट्टियों पर चली तलवार

उत्तर प्रदेश से सीख लेते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ी हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दी.

Advertisement
X
दिल्ली में बड़ी हस्तियों की जयंती और पुण्यतिथि पर मिलने वाली छुट्टियां रद्द
दिल्ली में बड़ी हस्तियों की जयंती और पुण्यतिथि पर मिलने वाली छुट्टियां रद्द

Advertisement

उत्तर प्रदेश से सीख लेते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ी हस्तियों की जयंती अथवा पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले सार्वजनिक अवकाश रद्द करने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दी.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'दिल्ली सरकार प्रतिष्ठित हस्तियों की जयंती या पुण्यतिथि पर दी जाने वाली छुट्टियां रद्द करेगी, मैंने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दे दिए हैं.'

उन्होंने उत्तर प्रदेश में विभिन्न बड़ी हस्तियों की जयंती या पुण्यतिथि पर दिए जाने वाले 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द करने संबंधी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिशा में अच्छा कदम उठाया है.

सिसोदिया ने लिखा कि हमें हमेशा दूसरे राज्यों से सीखने को तैयार रहना चाहिए. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 25 अप्रैल को इन 15 सार्वजनिक अवकाशों को रद्द करने का फैसला लिया था.

Advertisement
Advertisement