अफजल गुरु के परिवार ने औपचारिक तौर पर चिट्ठी लिखकर तिहाड़ जेल अधिकारियों से शव सौंपे जाने की मांग की है, ताकि वे उसे कश्मीर ले जा सके. परिवार के तरफ से अफजल के वकील एनडी पंचोली और नंदिता हक्सर ने तिहाड़ की महानिदेशक विमला मेहरा को पत्र लिखा है और यह भी कहा है कि जब वह (परिवार) दिल्ली आएगा तो उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ना चाहेगा.
पत्र में कहा गया है कि शव को कश्मीर ले जाने के लिए वे अपनी ओर से प्रक्रिया शुरू करें. जेल अधिकारियों द्वारा अफजल के सामान के बारे में सूचनाएं ‘लीक’ करने की निंदा करते हुए वकीलों ने कहा है कि परिवार उनसे जुड़े हुए सामानों को अपने पास रखना चाहता है.
चिट्ठी में कहा गया है कि एक सूची बनाने के बाद अफजल से जुड़ी हुई वस्तुओं को सुरक्षित जगह पर रख देना चाहिए, ताकि उसे अफजल के वकीलों को सौंपा जा सके. वकीलों ने कहा कि अफजल की कब्र पर फातिहा पढ़ने की मांग पर जेल अधिकारियों के तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण परिवार परेशान है. गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है कि परिवार को तिहाड़ जेल परिसर में उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने की अनुमति दी जाएगी.
इस बीच, श्रीनगर से मिली खबर के अनुसार जम्मू कश्मीर के मुख्य महाडाकपाल जान सैम्युल ने कहा है कि अफजल का अंतिम पत्र उत्तरी कश्मीर के सोपोर में उसे परिवार को सौंप दिया गया.