उम्र विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह वापिस ले सकते हैं.
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में सरकार के खिलाफ दायर याचिका की सनुवाई होनी है उससे पहले ही जनरल सिंह अपनी याचिका वापिस ले लेंगे.
उल्लेखनीय है कि सरकार ने जनरल सिंह की दसवीं के प्रमाण पत्र में दर्ज जन्मतिथि को मानने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद वीके सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में सरकार के खिलाफ याचिका दायर की थी.
सरकार और सिंह में हुए समझौते के मुताबिक सरकार 10 मई 1950 को ही वीके सिंह की असली जन्मतिथि मानेगी.
20 जनवरी को सरकार की ओर जारी बयान में कहा गया था कि सेना अध्यक्ष से कोई समझौता नही होगा.