एजेंडा आज तक 2014 के सेशन 'ये कप हमारा है' में मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और शोएब अख्तर ने शिरकत की. इन दिग्गज खिलाड़ियों में भारत और
पाकिस्तान में क्रिकेट के हालात और समस्याओं पर चर्चा की और अपनी पसंदीदा टीमों के 2015 वर्ल्डकप जीतने पर अपनी राय दी.
1. क्या लगता है कौन सी टीम जीतेगी वर्ल्डकप?
वीरेंद्र सहवाग: भारतीय बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि इस वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मेरे फेवरेट होंगे. इन टीमों के जीतने के ज्यादा चांसेस हैं.
गौतम गंभीर: ऑस्ट्रेलिया अपने घर में अच्छा खेलती है, ऐसे में वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावनाएं ज्यादा हैं.
शोएब अख्तर: वर्ल्डकप में पाकिस्तान के जीतने की उम्मीदों के बारे में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि उम्मीदों के सामने पाकिस्तान दबाव में आ जाता है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन: अगर हमारी तैयारी अच्छी होगी तो हम यह उम्मीद कर सकते है कि हम वर्ल्डकप जीत सकते हैं.
वसीम अकरम: साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम के तौर पर नजर आ रही है. इस वर्ल्डकप में इस टीम के जीतने के सबसे ज्यादा चांसेस हैं.
2. पहले मैचों में कैसा रहता था
दबाव?
गौतम गंभीर: गौतम गंभीर ने कहा कि किसी भी मैच में फैन से ज्यादा मैच का दबाव होता है.
वीरेंद्र सहवाग: सहवाग ने कहा कि मेरा काम तेज रन बनाना होता था, 50 ओवर बैटिंग करने का कोई प्लान नहीं होता था. 2011 में मैं तो हर मैच में कहता था, हम हार जाएंगे लेकिन
फिर भी हम जीते.
वसीम अकरम: वसीम अकरम ने कहा कि इमरान भाई हर मैच में भरोसा दिलाते थे कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे. इस भरोसे से खिलाड़ियों में काफी आत्मविश्ववास बढ़ता था.
3. भारत
और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की यादें?
अजहर: अजहर ने कहा कि विराट कोहली और धोनी टीम इंडिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. इनके होने से टीम में मजबूती आई है.
वसीम अकरम: वसीम अकरम ने शोएब की बात का समर्थन करते हुए कहा कि मैच में दबाव के मामले में शोएब का कहना ठीक ही है. हम ज्यादा दबाव में आ जाते हैं. अकरम ने अफसोस
जताते हुए कहा कि हमें अफसोस है कि अब तक हम भारत को वर्ल्ड कप में हरा नहीं पाए.
शोएब अख्तर: भारत की बैटिंग लाइन अप बहुत मजबूत है और इसी वजह से भारतीय टीम काफी पैमानों पर मजबूत दिखती है.
वीरेंद्र सहवाग: वीरेंद्र सहवाग ने शोएब से मजाकिया लहजे में कहा कि आज शोएब हमारी तारीफ कर रहे हैं लेकिन खेलते हुए अख्तर ने हमारी तारीफ कभी नहीं की.
4. धोनी और
टीम के कप्तान पर बात करते हुए..
गौतम गंभीर: गंभीर ने कहा कि वैसे धोनी बहुत कूल रहते हैं लेकिन धोनी अकेले वर्ल्ड कप नहीं जिता सकते, टीम ऐसा कर सकती है. फाइनल में ना मैंने धोनी को कुछ कहा और ना
उन्होंने मुझे कुछ कहा, हम बस खेले.
वसीम अकरम: क्रिकेट में कप्तान का रोल बहुत अहम होता है. मैच का परिणाम कप्तान के लिए फैसलों पर निर्भर करता है.
अजहर: एबी डीविलियर्स से भी मुझे बहुत उम्मीदें हैं.
5. ज्वाइंट टीम कैसी होनी चाहिए?
वसीम अकरम: इस टीम में वसीम अकरम, जावेद मियांदाद, वकार यूनुस और सकलैन मुश्ताक को जगह मिलनी चाहिए. चौथे नंबर पर कोहली फिट बैठेंगे और छठे नंबर पर इमरान खान
होने चाहिए.
शोएब अख्तर: पांचवें नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी होने चाहिए.
गौतम गंभीर: तीसरे नंबर पर इजमाम उल हक होने चाहिए.
सहवाग: ज्वाइंट टीम में मैं और सचिन तेंदुलकर ओपनर होने चाहिए.
अजहर: अगर भारत-पाक की ज्वाइंट टीम बने तो कपिल पाजी हों कप्तान. वसीम अकरम ने अजहर की इस बात पर अपनी सहमति जताई. अजहर ने बैटिंग में कोहली और डीविलियर्स
बेस्ट और गेंदबाजी में स्टेन और मोर्कल को बेस्ट बताया.
6. सहवाग की टीम में वापसी?
सहवाग ने कहा कि मैं टीम इंडिया में वापसी करूंगा, बस कोशिश कर रहा हूं. वर्ल्डकप में टीम पर दबाव के बारे में सहवाग ने कहा कि दबाव तो मौजूदा टीम पर होगा, मैं तो खेल ही नहीं
रहा. वर्ल्ड कप में हम जीतेंगे. भारत पाकिस्तान के खिलाड़ी आपसी क्रिकेट मैच के बाद टीवी नहीं देखते हैं.
7. 2015 का वर्ल्डकप और टीमें?
अकरम: 2015 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान में कौन जीतेगा, इसपर कुछ कह पाना मुश्किल है.
सहवाग: वर्ल्डकप में डेल स्टेन और एबी डीविलियर्स मेरे बेस्ट खिलाड़ी हैं.
शोएब अख्तर: 2015 फास्ट बॉलरों का वर्ल्डकप होगा. इस वर्ल्डकप में गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा.
8. किससे लगता था डर?
शोएब अख्तर: मुझे वसीम अकरम से काफी डर लगता था. सचिन ने मुझे थर्डमैन पर छक्का मारा. इससे अगर 1.3 बिलियन भारतीय आज भी खुश होते हैं, तो मैं भी खुश हूं.
वसीम अकरम: वैसे शोएब तुझे डराकर रखना भी जरूरी था.
अजहर: सुनील गावस्कर से ज्यादा डर लगता था.