बंगुलरु में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक के एजेंडे पर भूमि अधिग्रहण कानून सबसे ऊपर है. इस दौरान मोदी राज में विदेशों में हिन्दुस्तान की साख बढ़ाने का भी ब्योरा पेश किया जाएगा. बंगलुरु में बीजेपी के महामंथन पर लाइव अपडेट
एक नजर बैठक के एजेंडे पर...
1. कार्यकर्ताओं को भूमि अधिग्रहण कानून के फायदों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. समापन समारोह में आडवाणी नहीं देंगे भाषण
2. राम माधव की ओर से विदेश नीति पर प्रस्ताव रखा जाएगा. इसमें मोदी राज में विदेशों में हिन्दुस्तान की साख बढ़ाने का ब्योरा पेश किया जाएगा.
3. बैठक में पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी को मजबूत करने पर भी जोर होगा.
4. दिल्ली में पार्टी की करारी हार पर भी मंथन होगा.
5. बीजेपी कार्यकारिणी में सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. सभी राज्य इसका ब्योरा पेश करेंगे.
6. बिहार और पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
7. बीजेपी शासित राज्यों के प्रदर्शन पर चर्चा होगी.