मजबूत लोकपाल की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अन्ना हजारे समर्थकों को 7, रेस कोर्स रोड के बाहर के हिरासत में ले लिया. अन्ना हजारे द्वारा अपने समर्थकों से यह कहने के बाद कि वे आंदोलन के समर्थन में अपने नेताओं और चुने गए जन प्रतिनिधियों के घर के बाहर प्रदर्शन करें, लोगों ने प्रधानमंत्री और सिब्बल के घर के बाहर प्रदर्शन किए.
सरकार के लोकपाल विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे करीब 80 लोगों को प्रधानमंत्री के सरकारी निवास 7, रेस कोर्स रोड के बाहर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में नारे लगाए.
दूसरी ओर शाम के समय बड़ी संख्या में लोगों ने तीन मूर्ति के पास मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के घर के बाहर जमा होकर उनके और सरकारी लोकपाल विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी वहां से चले गए. करीब 100 लोगों ने बेहरा इंक्लेव स्थित दिल्ली लोक निर्माण विभाग मंत्री राज कुमार चौहान के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
गौरलतब है कि दिल्ली के लोकायुक्त ने कर से जुड़े एक मामले में एक रिसॉर्ट को बचाने में उनकी कथित भूमिका के लिए उन्हें हटाने की सिफारिश की थी. इस बीच हजारे समर्थकों ने कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी के घर के बाहर सरकार और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते तिवारी ने अन्ना हजारे के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी.