भारत में विकसित 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम अग्नि-5 का गुरुवार को ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से सफल परीक्षण हो गया. अग्नि 5 कई हथियार ले जाने में सक्षम होगा. एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के खिलाफ विरोधी कार्रवाई भी करेगा. परमाणु क्षमता से लैस इस मिसाइल की रेंज में पूरा चीन और पाकिस्तान आएंगे.
रक्षामंत्री सीतारमण ने अग्नि-5 के सफल परीक्षण की ट्वीट कर बधाई दी.
Smt @nsitharaman congratulates @DRDO_India , the Armed Forces and Defence Industry for the successful flight test of the long range ballistic missile Agni-V. A major boost to the defence capabilities of our country. #MakeInIndia4Defence https://t.co/Jl2mh6gEWn
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) January 18, 2018
जानें अग्नि-5 के बारे में
अग्नि-5 अग्नि सीरीज की मिसाइलें हैं जिन्हें डीआरडीओ ने विकसित किया है. पृथ्वी और धनुष जैसी कम दूरी तक मारे करने में सक्षम मिसाइलों के अलावा भारत के बेड़े में अग्नि-1, अग्नि-2 और अग्नि-3 मिसाइलें हैं. इन्हें पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. अग्नि-4 और अग्नि-5 मिसाइलों को चीन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
स्पीड ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा
अग्नि-5 मिसाइल की ऊंचाई 17 मीटर और व्यास 2 मीटर है. इसका वजन 50 टन और यह डेढ़ टन तक परमाणु हथियार ढोने में सक्षम है. इसकी स्पीड ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा है.