भारत के अगले साल पांच हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण करने की संभावना है. इसके साथ ही भारत के उन कुछेक देशों की सूची में शामिल हो जाने की पूरी संभावना है जिनके पास अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता है.
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख वी के सारस्वत ने बुधवार को कहा कि अग्नि-5 के विकास की दिशा में संतोषजनक तरीके से प्रगति हो रही है और इसका अगले साल परीक्षण किए जाने की संभावना है. वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस सम्मान समारोह में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि अग्नि-5 के अगले साल तक वास्तविकता बनने की संभावना है. इसके साथ ही भारत दुनिया के कुछ देशों की सूची में शामिल हो जाएगा. अग्नि-5 पांच हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम होगा तथा पूरा चीन और पाकिस्तान इसके रेंज में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि अग्नि-5 का प्रक्षेपण और परिवहन भी आसान होगा. भारत के मिसाइल कार्यक्रम के बारे में सारस्वत ने कहा कि अग्नि-3 और अन्य परीक्षणों की सफलता ने भारत की सामरिक प्रतिरोधक क्षमता की पुष्टि कर दी है.