भारत ने परमाणु शक्ति मजबूत करने की ओर गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की है. ओडिशा के चांदीपुर से 3500 से 5000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली अग्नि-3 मिसाइल का परीक्षण किया गया.
अग्नि-3 करीब 1.5 टन से ज्यादा युद्ध सामग्री ले जाने में सक्षम है. अग्नि-3 की लंबाई 16 मीटर और वजन 48 टन है. मिसाइल में दो चरण में बनाया गया सॉलिड सिस्टम है.
अग्नि-3 एक रेल मोबाइल सिस्टम है, जिसके चलते मिसाइल को भारत में कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है.