scorecardresearch
 

आगरा: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने की कुलपति से हाथापाई

आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर कुलपति की गरिमा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगा है. अपनी मांगें लेकर वीसी के पास पहुंचे इस संगठन से जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ हाथापाई कर डाली.

Advertisement
X

आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर कुलपति की गरिमा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगा है. अपनी मांगें लेकर वीसी के पास पहुंचे इस संगठन से जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ हाथापाई कर डाली.

मांगों को लेकर उग्र हुए छात्र
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलपति के साथ हाथापाई करने वाले विश्वविद्यालय के ही छात्र हैं. आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र आए थे अपनी मांगों के बारे में कुलपति से बात करने, लेकिन अपनी मर्यादा भूल गए और लगे कुलपति से हाथापाई करने. दरअसल एबीवीपी के कार्यकर्ता मार्कशीट औऱ छात्रावासों में पानी मुहैया कराने के मुद्दे पर कुलपति के दफ्तर आए थे.
 
50 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
हाथापाई के बाद विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने किसी तरह कुलपति को उत्तेजित छात्रों की भीड़ से बचाया. पुलिस ने 50 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिनमें से 6 की पहचान हो चुकी है. मामले में आरोपी एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

Advertisement
Advertisement