कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन को लेकर न सिर्फ विपक्षी पार्टी की तरफ से आलोचनाएं सामने आ रही हैं, बल्कि बीजेपी में भी अंदर ही अंदर चिंगारियां उठने लगी हैं.
सोमवार को पार्टी की आगरा यूनिट के लोकल मीडिया प्रभारी राजकुमार पाथिक को फेसबुक पर मोदी विरोधी कविता पोस्ट करने के आरोप में निकाल दिया गया है. उन पर आरोप लगाया गया कि वो मुफ्ती मोहम्मद सईद और उनकी पार्टी पीडीपी का समर्थन कर रहे थे.
हालांकि कविता कांग्रेस पार्टी मेंबर और हिंदू संगठन को काफी पसंद आई, लेकिन पाथिक को पार्टी के सिटी प्रेसिडेंट नागेंद्र दुबे ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.
पाथिक ने अपनी पोस्ट में पीडीपी के लिए मोदी के समर्थन की तुलना सांप को दूध पिलाने से की थी. और लिखा था कि वो सिर्फ जहर ही उगलेगा और मौका मिलने पर मोदी को काट लेगा.