अलीगढ़ में किसानों के आंदोलन की आग ठंडी पड़ी तो आगरा में भड़क उठी. एक्सप्रेस वे के लिए ज़मीन अधिग्रहण के मुद्दे पर चौगान गांव में किसानों ने बवाल खड़ा कर दिया. पुलिस और किसानों के बीच तीखी झड़प हुई है.
किसानों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर पत्थर चलाए, जिससे बचने के लिए पुलिस वालों को जान बचाकर भागना पड़ा. बाद में पुलिस ने हवा में गोलियां चलाई. मौक़े पर तनाव बना हुआ है. सैकड़ों लोग यमुना एक्सप्रेस वे के पास इकठ्ठा हैं. प्रशासन किसानों से बातचीत करने की कोशिश कर रहा है.
आगरा के चौगान गांव के पास जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर पुलिस और किसानों के बीच झड़प चल रही है. किसान नोएडा के किसानों के बाराबर मुआवजे एवं मुआवजे की रकम में टीडीएस नहीं काटने की मांग कर रहे हैं.