scorecardresearch
 

अप्रैल से चल सकती है दिल्ली-आगरा 'गतिमान एक्सप्रेस'

अब दिल्ली से आगरा सिर्फ 90 मिनट में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली से आगरा के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' अप्रैल के पहले हफ्ते से चलाई जा सकती है.

Advertisement
X
दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस
दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस

Advertisement

दिल्ली से आगरा के लिए सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' अप्रैल के पहले हफ्ते से चलाई जा सकती है. कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) ने इस ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखा दी है. गौरतलब है कि पिछले दो सालों में इस ट्रेन के छह ट्रायल किए गए हैं.

जानिए 'गतिमान एक्सप्रेस' की कुछ खास बातें-
1. दिल्ली-आगरा गतिमान एक्सप्रेस भारत की पहली ट्रेन होगी, जो 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी.
2. यह ट्रेन दिल्ली से आगरा तक की दूरी सिर्फ 90 मिनट में तय करेगी.
3. गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों के स्वागत के लिए ट्रेन होस्टेस भी होंगे.
4. पहले से रिकॉर्ड किए गए ऑडियो और वीडियो को डाउनलोड करने के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध होंगे.
5. IRCTC इस ट्रेन में बेहतर केटरिंग सर्विस भी उपलब्ध कराएगा.
6. आगरा जाने के लिए IRCTC स्पेशल पैकेज भी देगा.

Advertisement
Advertisement