अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 27 जनवरी को आगरा में होंगे. ओबामा के दौरे के मद्देनजर आगरा में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. 'ओबामा के लिए CCTV कैमरे, आम लोगों के लिए क्यों नहीं'
गृह विभाग के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि स्थानीय खुफिया इकाई (LIQ) को चौकसी बरतने और खुफिया ब्यूरो (IB) और अन्य खुफिया इकाइयों के साथ सहयोग करने को कहा गया है. रेलवे स्टेशनों- राजा मंडी, फोर्ट और कैंट और बस अड्डों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आगरा को नई दिल्ली से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर आतंकवादी हमले की धमकी भरा खत मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है. अधिकारियों ने बताया कि विशेष सुरक्षाकर्मी और शार्प शूटरों को मुख्य और संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जाएगा.
सूत्रों ने बताया कि ओबामा के सुरक्षा घेरे की बाहरी परिधि में आतंकरोधी दस्ते (ATS) के 75 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जबकि अंदर की परिधि में सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली से लाए गए विशेष बल संभालेंगे. सबसे अंदरूनी घेरे में अमेरिका के विशेष खुफिया सेवा के एजेंट तैनात रहेंगे. कैंट इलाके में कई होटल खुफिया सेवा की टीम के लिए पहले से बुक हो गए हैं.
गौरतलब है कि नवंबर, 2010 में अपने भारत दौरे पर ओबामा ताजमहल का दीदार नहीं कर पाए थे. इस बार उन्होंने प्रेम के प्रतीक ताजमहल को देखने की इच्छा जताई है. ओबामा गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे और वह 25 जनवरी को भारत पहुंचेंगे.
---इनपुट IANS से