आंदोलनकारी एयर इंडिया संघों ने थोड़ा नरम रुख अपनाते हुए अपने कर्मचारियों के खिलाफ प्रतिबंधों पर प्रबंधन से बात करने का फैसला किया है.
एयर कॉरपोरेशन कर्मचारी संघ, एसीईयू के महासचिव जे बी कादियान ने कहा, ‘‘प्रबंधन ने हमें बातचीत का न्यौता दिया है और हम इसमें शामिल हो रहे हैं. हम मुख्य श्रमायुक्त से भी मुलाकात करेंगे और अपनी मांगें रखेंगे.’’ उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया ने मंगलवार को एक परिपत्र जारी करके कर्मचारी संघों पर अपनी मांगे सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी थी, जिसके विरोध में इंजीनियर समेत बीस हजार से ज्यादा कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल पर चले गए हैं.
अपनी मांगें सार्वजनिक करने पर लगाए प्रतिबंध और यूनियन नेताओं को दिए कारण बताओ नोटिस को वापस लेने की मांग कर रहे कर्मचारियों के प्रति एयर इंडिया ने बीती रात कड़ा रुख अपनाया और चेतावनी दी कि हड़ताल वापस नहीं लेने पर हड़ताली कर्मचारियों की सेवाएं खत्म कर दी जाएंगी. बहरहाल इस पूरे प्रकरण का सबसे ज्यादा खामियाजा मुसाफिरों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि हड़ताल के कारण 76 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित हो चुकी हैं.
मंगलवार को भी पचास से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं और कई उड़ानों में दो घंटे से ज्यादा विलंब हुआ था. एयर इंडिया ने रद्द उड़ानों में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को टिकट की पूरी राशि लौटाने की घोषणा की है. एयर इंडिया ने अपने इन मुसाफिरों के लिए होटलों में ठहरने और परिवहन की व्यवस्था भी की है.