scorecardresearch
 

जेट प्रबंधन और पायलटों में समझौता

जेट पायलटों ने पिछले पांच दिनों से चली आ रही हड़ताल ख़त्म करने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X

खत्म हो गई है जेट के मुसाफिरों की मुसीबत. सामान्य हो गई हैं पांच दिनों से ठप्प पड़ी जेट की उड़ानें. काम पर लौट आए हैं 5 दिनों से सामूहिक छुट्टी पर गए जेट के पायलट.

जेट पायलटों और प्रबंधन के बीच समझौता
आंदोलन कर रहे जेट पायलटों और जेट प्रबंधन के बीच हो गयी है सुलह. जेट प्रंबधन औऱ जेट के पायलटों के बीच सुलह का ऐलान शनिवार देर रात हुआ. जेट प्रबंधन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सामूहिक छुट्टी पर गए पायलटों से जेट प्रबंधन का सौहार्दपूर्ण समझौता हुआ है. इसके बाद तमाम पायलट काम पर लौटने के लिए राजी हो गए.

पायलटों की बर्खास्‍तगी को लेकर था विरोध
जेट प्रबंधन के मुताबिक रविवार को जेट की तमाम उड़ानें सामान्य रहेंगी. घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सभी सेक्टर में उसकी सभी उड़ाने नियमित होंगी. जेट प्रंबधन ने 5 दिनों की हड़ताल में यात्रियों को असुविधा के लिए खेद जताया औऱ सहयोग के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया है. दरअसल यूनियन बनाने के मुद्दे पर जेट प्रबंधन ने पहले दो औऱ बाद में दो यानी कुल चार पायलटों की बर्खास्तीगी की थी और इसी मुद्दे जेट के 400 पायलट 8 सितम्बर को अचानक मास सिक लीव पर चले गए थे.

मुसाफिरों को उठानी पड़ी भारी मुसीबत
पायलटों के विरोध के चलते 5 दिनों तक जेट को अपनी कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी औऱ मुसाफिरों को भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा. हालांकि इस मुद्दे पर जेट प्रबंधन और आंदोलनरत पायलटों पर हर तरफ से समझौते का दबाव था. फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है लेकिन जिस यूनिय़न बनाने के मुद्दे पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे. अभी उसके वजूद पर  सवालिया निशान लगा है.

Advertisement
Advertisement