scorecardresearch
 

सारकोजी की यात्रा के दौरान होंगे समझौतों पर हस्ताक्षर

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की आगामी भारत यात्रा के दौरान दोनों देश अंतरिक्ष एवं असैन्य परमाणु सहयोग के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के मकसद से दो समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.

Advertisement
X

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की आगामी भारत यात्रा के दौरान दोनों देश अंतरिक्ष एवं असैन्य परमाणु सहयोग के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती के मकसद से दो समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.

Advertisement

सारकोजी अपनी पत्नी कार्ला ब्रूनी और एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चार दिसंबर को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में सारकोजी कैबिनेट के कई मंत्री, आला अधिकारी, व्यवसायी और पत्रकार भी शामिल होंगे.

अपनी यात्रा के दौरान सारकोजी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से वार्ता करेंगे और अपनी व्यवस्तताओं के बीच आगरा में स्थित ताज महल की भी सैर करेंगे.

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (यूरोप पश्चिम) टी पी सीताराम ने कहा, ‘मेरा मानना है कि एक या एक से ज्यादा समझौते का प्रारूप है. भारतीय परमाणु उर्जा निगम लिमिटेड और फ्रांसीसी कंपनी ‘अरेवा’ के बीच समझौते के प्रारूप पर वार्ता जारी है और यदि इस पर अगले दो दिनों में सहमति बनती है तो उन पर हस्ताक्षर कर दिए जाएंगे.’

सीताराम ने कहा, ‘ये सामान्य प्रारूप और पहले के कार्यों से जुड़े समझौते के प्रारूप हैं. इन पर संभवत: सहमति बन चुकी है और इन पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं. प्रारंभिक तौर पर यह दो यूरोपीय प्रेशर रिएक्टरों की आपूर्ति से जुड़े हैं जिनकी संख्या बाद में बढ़कर छह तक हो जाएगी.’

Advertisement

भारतीय परमाणु उर्जा निगम लिमिटेड और फ्रांसीसी कंपनी ‘अरेवा’ के बीच के समझौते का स्वरूप वाणिज्यिक है जबकि गोपनीयता व बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े अंतरसरकारी समझौतों पर भी हस्ताक्षर हो सकते हैं.

इनके अलावा, दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग से संबंधित एक समझौते पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है जिससे पृथ्वी विज्ञान और जलवायु कार्यक्रम के क्षेत्र में सहयोग में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement