scorecardresearch
 

BJP का कांग्रेस को जवाब, ब्लैक लिस्ट से नहीं हटा है अगस्ता वेस्टलैंड का नाम

Agusta Westland Deal भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के मुद्दे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के आरोपों का बीजेपी ने सोमवार को जवाब दिया.

Advertisement
X
Agusta Westland
Agusta Westland

Advertisement

वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड सौदे को लेकर लगातार हो रहे खुलासे देश के राजनीतिक तापमान को बढ़ा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच इस मुद्दे पर वार-पलटवार का खेल जारी है. रविवार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था अब आज बीजेपी ने जवाब दिया है. कांग्रेस का कहना था कि मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट में से हटा दिया है, जबकि भाजपा ने कांग्रेस के इस दावे को नकारा है.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि कांग्रेस का आरोप सरासर झूठा है. मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को व्हाइट लिस्ट में नहीं डाला है. अभी भी रक्षा मंत्रालय के साथ ये कंपनी सौदा नहीं कर सकती है. बीजेपी की ओर से कुछ कागज भी जारी किए गए.

Advertisement

बता दें कि रविवार को रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जिस अगस्ता वेस्टलैंड को यूपीए सरकार ने 2013 में ब्लैकलिस्ट कर दिया था. उसी कंपनी को 2014 में मोदी सरकार ने व्हाइट लिस्ट में डाल दिया था. सुरजेवाला का कहना था कि 22 अगस्त 2014 में एनडीए सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाला.

गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे का मुख्य बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल अभी ईडी की गिरफ्त में है. मिशेल से लगातार पूछताछ जारी है जिसमें वह कई तरह के खुलासे कर रहा है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटियाला हाउस कोर्ट में दावा किया है कि क्रिश्चियन मिशेल ने पूछताछ के दौरान श्रीमती गांधी (मिसेज गांधी) का नाम लिया था.

जिसके बाद से ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी एकदूसरे पर हमलावर हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इसके बाद से ही ट्विटर पर #MrsGandhiChorHai का कैंपेन भी चलाया गया था. सोशल मीडिया पर इसे बीजेपी की ओर से कांग्रेस के #ChowkidarChorHai का जवाब माना गया.

Advertisement
Advertisement