अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद से बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी ने मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पूरी लीगल टीम क्रिश्चियन मिशेल का केस लड़ने के लिए उतर गई है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस करते हुए कहा कि मिशेल के भारत आने से एक परिवार की नींद उड़ गई है. कांग्रेस ने मिशेल को बचाने की कोशिश की है.
बता दें कि मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ को लेकर बवाल मच गया था जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जोसेफ यूथ कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के नेशनल इंचार्ज हैं. इस दौरान संबित पात्रा ने हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का हाथ मिशेल के साथ.
संबित पात्रा ने कहा कि अल्जो जोसेफ ने बुधवार को कहा था कि किसी ने उनको मिशेल का केस लड़ने को कहा था. ऐेसे में हमारा सवाल है कि वो कोई कौन है. सिर्फ एक ही जो कांग्रेस में कोई है. बाकी कांग्रेस में कोई नहीं है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद से ही कांग्रेस पार्टी परेशान है. कांग्रेस अल्जो को मिशेल का बचाव करने के लिए भेजी थी. जो परिवार कांग्रेस को चलाता है उनको मिशेल के प्रत्यपर्ण के बाद से नींद नहीं आ रही है. पूरी कांग्रेस पार्टी मिशेल का बचाव करने में लगी है.
संबित पात्रा का आरोप है कि राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने के लिए मिशेल को बचाया जा रहा है. सभी वकील कांग्रेस पार्टी के मेंबर हैं. मिशेल का केस लड़े रहे सभी वकीलों ने कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और चिदंबरम के साथ काम किया हुआ है.
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने मिशेल के साथ अपने वकीलों की टीम इसलिए खड़ी की है ताकि उनको हर बात की जानकारी मिलती रहे. इनका मकसद है अंदर की खबर 10 जनपथ तक पहुंचती रहे.
'मेरा प्रोफेशन है, मैं अपना काम कर रहा'
इससे पहले आजतक से खास बातचीत करते हुए अल्जो जोसेफ ने कहा कि यह मेरा प्रोफेशन है, मैं अपना काम कर रहा हूं. मैं सुप्रीम कोर्ट में वकील हूं, जेटली साहब भी तो तरह-तरह के लोगों के केस लड़ते हैं. दुबई और इटली से मिशेल के वकीलों ने मुझसे संपर्क किया तब मैंने केस लड़ने के लिए रजामंदी दी.
उन्होंने कहा कि मैं यूथ कांग्रेस के लीगल डिपार्टमेंट का कोऑर्डिनेटर हूं, लेकिन यह मेरा प्रोफेशन है. इसमें कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. मैं अपनी नौकरी कर रहा हूं. यह मेरा प्रोफेशन है. प्रोफेशनल काम करने के लिए बीजेपी वाले इतना हल्ला क्यों कर रहे हैं? जेटली साहब तो बहुत लोगों के लिए अपील करते हैं.