scorecardresearch
 

कमलनाथ के भांजे की बढ़ी मुश्किलें, रतुल पुरी के खिलाफ ED ने मांगा गैर-जमानती वारंट

रतुल पुरी मंगलवार की पूछताछ में नहीं पहुंचे और उनकी अग्रिम जमानत सीबीआई की विशेष अदालत खारिज भी कर चुकी है.

Advertisement
X
रतुल पुरी की फाइल फोटो
रतुल पुरी की फाइल फोटो

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से रतुल पुरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग की है. दरअसल, मंगलवार की पूछताछ में रतुल पुरी नहीं पहुंचे और उनकी अग्रिम जमानत सीबीआई की विशेष अदालत खारिज भी कर चुकी है. रतुल पुरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रतुल पुरी पर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया है.

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को रतुल पुरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. पुरी पर अगस्ता वेस्टलैंड डील में मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा है.

विशेष सीबीआई जज अरविंद कुमार ने पुरी के उस आवेदन को भी ठुकरा दिया, जिसमें धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धारा 50 के तहत दर्ज किए गए अपने खुद के बयानों की उन्होंने एक कॉपी मांगी थी. इससे पहले पुरी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने कोर्ट से मांग की थी कि वह जमानत याचिका पर आदेश पारित करने से पहले ट्रायल कोर्ट को निर्देश पारित करे.

Advertisement

कांग्रेस नेता और वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जो बयान नहीं दिए जा रहे हैं, वह उनके मुवकिल पुरी के है, जो उन्होंने दिए हैं. आरोप है कि पुरी ने अपनी कंपनियों के माध्यम से अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग की. ईडी ने आरोप लगाया है कि पुरी की कंपनियों से जुड़े खातों में मनी लॉन्ड्रिंग का रुपया जमा है.

Advertisement
Advertisement