scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड: ED ने रतुल पुरी को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा

अगस्ता वेस्टलैंड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी रतुल पुरी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement
X
रतुल पुरी (फाइल)
रतुल पुरी (फाइल)

Advertisement

  • अगस्ता वेस्टलैंड केस में रतुल पुरी औपचारिक रूप से गिरफ्तार
  • बैंक घोटाला मामले में 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में
  • ईडी ने पहले 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में किया गिरफ्तार था

अगस्ता वेस्टलैंड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कारोबारी रतुल पुरी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मामले में आगे की सुनवाई गुरुवार को होगी. बता दें कि रतुल पुरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे हैं. रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जांच के घेरे में हैं. रतुल पुरी पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है.

बता दें प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी) ने रतुल पुरी को 20 अगस्त को 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था. मंगलवार को राउज एवेन्यु कोर्ट ने सुनवाई करते हुए रतुल पुरी को 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. रतुल पुरी के खिलाफ सीबीआई और ईडी विभिन्न मामलों की जांच कर रही है.

Advertisement

सीबीआई ने रतुल पुरी, उनकी कंपनी, उनके पिता और प्रबंध निदेशक दीपक पुरी, निदेशकों नीता पुरी (रतुल की मां और कमलनाथ की बहन), संजय जैन और विनित शर्मा के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. बैंक घोटाला मामले में ईडी ने पुरी को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement