scorecardresearch
 

रतुल पुरी के आत्मसमर्पण आवेदन पर सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए स्थगित

रतुल पुरी ने अगस्ता वेस्टलैंड धनशोधन मामले में आत्मसमर्पण करने की अनुमति के लिए गुरुवार को दिल्ली की अदालत में एक आवेदन दिया था. शुक्रवार को कोर्ट ने रतुल पुरी के आत्मसमर्पण के आवेदन पर सुनवाई को 27 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है.

Advertisement
X
रतुल पुरी (तस्वीर- K Asif/Mail Today)
रतुल पुरी (तस्वीर- K Asif/Mail Today)

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी ने अगस्ता वेस्टलैंड धनशोधन मामले में आत्मसमर्पण करने की अनुमति के लिए गुरुवार को दिल्ली की अदालत में एक आवेदन दिया था. शुक्रवार को कोर्ट ने रतुल पुरी के आत्मसमर्पण के आवेदन पर सुनवाई को 27 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया है.

अगस्ता वेस्टलैंड जालसाजी के मामले में गिरफ्तार पुरी ने 22 अगस्त को विशेष जज अरविंद कुमार के समक्ष अपना आवेदन दाखिल किया था. इस आवेदन में पुरी ने अर्जी लगाई थी कि वो सरेंडर करना चाहता है. इसके बाद जज ने इस मामले को शुक्रवार के लिए सूचीबद्ध किया था.

बता दें कि सीबीआई ने बैंक फ्रॉड के मामले में रतुल पुरी को गिरफ्तार किया हुआ है. वर्तमान में रतुल पुरी 6 दिन की सीबीआई कस्टडी में है, जो 26 अगस्त को खत्म हो रही है. ऐसे में ईडी इस मामले में अपना जवाब रतुल की सीबीआई कस्टडी खत्म होने के बाद ही दाखिल करना चाहती है. यही कारण है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को रतुल पुरी के खिलाफ जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से 27 अगस्त तक का वक्त मांगा.

Advertisement

इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 27 अगस्त तक के लिए टाल दी है. ईडी के निवेदन पर रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख बदलकर 28 अगस्त कर दी है. पहले कोर्ट ने 27 अगस्त की तारीख तय की थी, लेकिन उस दिन ईडी के वकील के दिल्ली में न होने के कारण तारीख को बदल दिया गया.

बता दें कि हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पुरी के खिलाफ जारी एक गैर जमानती वारंट रद्द करने से अदालत ने बुधवार को इंकार कर दिया था. पुरी अपनी कंपनी मोजर बियर से जुड़े कथित बैंक जालसाजी के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है.

Advertisement
Advertisement