scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड: अलग कमरे की मांग पर कोर्ट पहुंचा क्रिश्चियन मिशेल

AgustaWestland scam में पटियाला हाउस कोर्ट ने तिहाड़ जेल के डीआईजी से जवाब मांगा है जिसमें गिरफ्तार क्रिश्चियन जेम्स मिशेल ने अर्जी देकर तिहाड़ जेल में अलग कोठरी में रखे जाने का अनुरोध किया.

Advertisement
X
क्रिश्चियन जेम्स मिशेल (फाइल/ PTI)
क्रिश्चियन जेम्स मिशेल (फाइल/ PTI)

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले में गिरफ्तार क्रिश्चियन जेम्स मिशेल ने शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में अर्जी देकर तिहाड़ जेल में अलग कमरे में रखे जाने का अनुरोध किया. पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिया मिशेल की अर्जी पर तिहाड़ जेल के डीआईजी से जवाब मांगा है.

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिया मिशेल ने अर्जी में कोर्ट से कहा था कि उन्हें दूसरे कैदी परेशान करते हैं और डील से संबंधित सवाल पूछते हैं लिहाजा, उन्हें अलग से सेल दिया जाए. मिशेल को 3,600 करोड़ रुपये के इस सौदे के सिलसिले में संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार किया गया था और चार दिसंबर को भारत लाया गया था. बुधवार को उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

Advertisement

मिशेल की ओर से वकील एलजो के जोसफ और विष्णु शंकर ने यह आवेदन दिया. उसमें तिहाड़ जेल के अधीक्षक को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वह आरोपी क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को अलग कोठरी आवंटित करें. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जिन तीन कथित बिचौलियों की जांच कर रही है, मिशेल उनमें से एक है.

इससे पहले अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को सीबीआई ने मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मिशेल को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा है क्योंकि जांच प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है. मिशेल अब तिहाड़ जेल में रहेगा और उसकी जमानत पर अदालत 22 दिसंबर शनिवार को फैसला सुनाएगी.

2012 में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल का नाम अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में सौदा कराने और भारतीय अधिकारियों को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने वाले तीन बिचौलियों में से एक के रूप में सामने आया था. अन्य दो बिचौलियों के नाम राल्फ गिडो हैस्के और कार्लो गेरोसा है. यह पूरा सौदा करीब 3,600 करोड़ रुपये का था.

Advertisement
Advertisement