scorecardresearch
 

अगस्ता डील: बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने कहा- मैं कभी गांधी परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिला

अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने गांधी परिवार के किसी सदस्य से मुलाकात करने के आरोप से इंकार किया है. आज तक से खास बातचीत में मिशेल ने कहा है कि वो कभी भी गांधी परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिले.

Advertisement
X

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड केस में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल ने गांधी परिवार के किसी सदस्य से मुलाकात करने के आरोप से इंकार किया है. आज तक से खास बातचीत में मिशेल ने कहा है कि वो कभी भी गांधी परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिले.

मिशेल ने सरकारी गवाह बनने की संभावना से भी इंकार किया है. उन्होंने पत्रकारों को पैसे देने की खबर का भी खंडन किया और कहा कि उनका काम मीडिया को मॉनिटर और फॉलो करना था. मिशेल ने यह भी दावा किया कि वो अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए हैश्के को कानूनी नोटिस भेज चुके हैं.

मिशेल ने कहा है कि वो भारतीय दूतावास को तमाम सबूत सौंपने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वो भारतीय अदालत के जरिए कानून लड़ाई लड़ेंगे और इसके लिए जल्द ही भारतीय वकील की सेवा लेने पर विचार कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले माइकल की वकील रोसमैरी पैट्रिजी डोस अनजोस ने कहा कि उनके मुवक्किल भारत लौटने और जांच अधिकारियों का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनको यह आश्वासन मिलना चाहिए कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी. अनजोस ने कहा कि माइकल दुबई में हैं और सच बयां करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement