scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड: पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी को ED और CBI का समन

ईडी ने दावा किया है कि उसने उन नेताओं, ब्यूारोक्रेट्स, एयरफोर्स के अधिकारियों और केस से जुड़ उन लोगों की पहचान की है, जिन्हें इस सौदे में कथित तौर पर पैसा मिला.

Advertisement
X
पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी
पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी

Advertisement

अगस्ता चॉपर डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को समन भेजा है. ईडी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है.

ईडी ने दावा किया है कि उसने उन नेताओं, ब्यूारोक्रेट्स, एयरफोर्स के अधिकारियों और केस से जुड़ उन लोगों की पहचान की है, जिन्हें इस सौदे में कथित तौर पर पैसा मिला. निदेशालय ने अपने सैकड़ों पन्नों की रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कैसे पूर्व वायुसेना प्रमुख के तीन रिश्तेदारों, संदीप, राजीव और संजीव के पास पैसा पहुंचा.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि हेलीकॉप्टर डील में यूरोप के जिस बिचौलिये का नाम सामने आया है, उसने कथित तौर पर दिल्ली के वकील गौतम खेतान के जरिए लोगों को रिश्वत दिए थे. ईडी ने इस मामले में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें खेतान को भारत में रिश्वत बांटने का प्रमुख आरोपी बताया गया है.

Advertisement

सोमवार को CBI चौथी बार करेगी पूछताछ
बता दें कि वीवीआईपी चॉपर घोटाले को लेकर सीबीआई ने भी एसपी त्यागी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. जांच एजेंसी ने पूर्व एयर मार्शल जेएस गुजराल को भी समन भेजा है. एसपी त्यागी से सोमवार को सीबीआई चौथी बार पूछताछ करेगी.

इतालवी अदालत के फैसले में त्यागी का नाम
गौरतलब‍ है कि इतालवी कोर्ट के फैसले में इस बात का ब्योरा है कि कैसे हेलिकॉप्टर निर्माता फिनमेकैनिका और अगस्ता वेस्टलैंड ने सौदा हासिल करने के लिए बिचौलियों के जरिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत दी. अदालत ने अपने आदेश में कई बिंदुओं पर त्यागी के नाम का जिक्र किया है.

Advertisement
Advertisement