वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में कथित दलाली के बारे में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआई ने मिलान में इतालवी अधिकारियो से कुछ दस्तावेज हासिल किये हैं.
इन दस्तावेजों से इस बात की जांच करने में संभवत: मदद मिल सकती है कि अगस्तावेस्टलैंड के पक्ष में सौदा करवाने के लिए क्या किसी भारतीय को भी रिश्वत दी गयी थी.
हेलीकॉप्टर घोटालाः गर्लफ्रेंड, टेंडर और दलाली का खेल
जांच एजेंसी में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सीबीआई दल का एक सदस्य रविवार सुबह मिलान से वापस लौट आया. उसके पास इतालवी अभियोजकों द्वारा 3600 करोड़ रूपये के विवादास्पद सौदे के बारे में कुछ दस्तावेज हैं. इनकी अगले कुछ दिनों में जांच की जायेगी.
सूत्रों ने बताया कि इतालवी अधिकारियों से हासिल किये गये दस्तावेजों की जांच के बाद अगले कुछ दिनों में प्रारंभिक जांच शुरू की जायेगी. आरोप लगाया गया है कि ब्रिटिश-इतालवी फर्म के पक्ष में सौदा करवाने के लिए 362 करोड़ रूपये की रिश्वत कथित तौर पर दी गयी.
सूत्रों ने दस्तावेजों के स्वरूप का खुलासा करने से इंकार कर दिया और कहा कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू किया जाना प्रथम दृष्टया पर्याप्त जान पड़ता है, चूंकि इतालवी अधिकारी इस स्तर पर केवल कुछ दस्तावेजों को ही साझा कर सकते हैं.
बहरहाल अधिकारियों ने वादा किया है कि उनकी जांच पूरी होने के बाद वे अन्य दस्तावेज सौंप देंगे. सूत्रों ने दो में से एक सीबीआई अधिकारी कुछ और दस्तावेज हासिल करने के लिए अभी तक मिलान में हैं और सोमवार को पहुंच जायेंगे.