अगस्ता वेस्टलैंड डील में घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को एक बार फिर संसद में इसे लेकर हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी के बड़े नेताओं ने बैठक कर इस पर रणनीति तैयार की है. रणनीति के बारे में पूछे जाने पर सोनिया गांधी ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि आप संसद में देखेंगे कि हमारी रणनीति क्या होगी?
बचाव नहीं, हमला करेगी कांग्रेस
इस बैठक में सोनिया के साथ अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, अभिषेक मनु सिंघवी, ए.के. एंटनी, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रणदीप सुरजेवाला शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस बचाव की मुद्रा में नहीं आएगी और लगातार हमलावर रहेगी.
राहुल गांधी का बयान
अगस्ता केस में अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर राहुल गांधी ने सफाई दी. राहुल गांधी से जब पूछा गया कि इल्जाम लग रहा है कि आपका कनेक्शन है अगस्ता वेस्टलैंड केस से... राहुल ने कहा कि ये सब गलत है. जब राहुल गांधी से ये पूछा गया कि आपने दुकानें ली हैं एमजीएफ से तो राहुल ने जबाब दिया कि हां ली थी इन सबकी जानकारी मेरे चुनावी हलफनामे में है.
Yes I did, and it is on my affidavit. What is wrong in it?: Congress vice president Rahul Gandhi on Kirit Somaiya's allegations
— ANI (@ANI_news) May 4, 2016
सोनिया गांधी के बचाव में उतरेगी बीजेपी
इटली की एक कोर्ट के जज ने एक चैनल को दिए ताजा बयान में सोनिया को क्लीन चिट दी है. कांग्रेस इसका हवाला संसद में देगी. इसके अलावा कांग्रेस इस मामले को भी उठाएगी कि प्राइवेट चैनल के पास अगस्ता मामले से जुड़े गोपनीय दस्तावेज कैसे पहुंचे. साथ ही कांग्रेस ने दो साल में कोई एक्शन न लेने को लेकर सरकार को घेरने का भी मन बना रखा है.
राहुल गांधी को बचाने की रणनीति
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी बचाने के लिए कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है. कांग्रेस संसद में बताएगी कि राहुल ने सारी जानकारी चुनाव आयोग को दिए अपने एफिडेविट में दे रखी हैं.
कांग्रेस ने अपने सांसदों को सोमवार से ही पूरे हफ्ते के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी किया है और सभी सांसदों को संसद में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को भी 10 जनपथ पर सोनिया गांधी और पार्टी के बड़े नेताओं के बीच बैठक होगी.