अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कारोबारी रतुल पुरी को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक अक्टूबर तक के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जांच के घेरे में हैं.
रतुल पुरी पर उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपये के बैंक घोटाला मामले में रतुल पुरी को 20 अगस्त को गिरफ्तार किया था. वो अभी ईडी की हिरासत में चल रहे थे.
सीबीआई ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को मोजरबेयर इंडिया (एमबीआईएल) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. इसी के आधार पर ईडी ने पीएमएलए के तहत रतुल पुरी को गिरफ्तार किया था. रतुल पुरी के खिलाफ ईडी और सीबीआई दोनों ही जांच कर रहे हैं.
ईडी ने कोर्ट में बताया कि रतुल पुरी के पास कुल 60 अकाउंट हैं, जिनमें से 16 अकाउंट सिर्फ जर्मनी में हैं. वहीं, रतुल पुरी ने जवाब में कहा कि जर्मनी में उनका व्यापार है और वो सोलर मटीरियल डेवलप करने का काम करते हैं. ईडी ने यह भी खुलासा किया कि बैंक घोटाला 1,492 करोड़ रुपये का है, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी शिकायत में सिर्फ 354 करोड़ रुपये के घोटाले का उल्लेख किया है.
सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि मोजर बियर ने राजीव सक्सेना की कंपनी पैसिफिक एफजेडई से ब्ल्यू रे डिस्क्स खरीदी थी. पैसिफिक एफजेडई ने ये डिस्क्स जर्मनी की कंपनी सिंगूलस टैक्नोलॉजीज से खरीदी थी.