scorecardresearch
 

आज तक से बोले वीके सिंह- अगस्ता वेस्टलैंड को दूसरा बोफोर्स नहीं बनने दिया जाएगा

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले को लेकर केंद्र सरकार कांग्रेस को संसद से सड़क तक घेरने में जुटी है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले को दूसरा बोफोर्स केस नहीं बनने दिया जाएगा.

Advertisement
X
सरकार सभी दोषियों को सजा दिलाएगी
सरकार सभी दोषियों को सजा दिलाएगी

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले को लेकर केंद्र सरकार कांग्रेस को संसद से सड़क तक घेरने में जुटी है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले को दूसरा बोफोर्स केस नहीं बनने दिया जाएगा. आज तक से खास बातचीत में मंत्री ने कहा कि इस मामले में किसी को नहीं बख्शा जाएगा. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी.

सरकार दोषियों को सजा दिलाएगी
वीके सिंह ने कहा कि अगर उनके दौरे में घोटाले की बात सामने आई होती वो सबसे पहले अपने पद से इस्तीफा देते और जांच में शामिल होते. सरकार बदले की भावना से कोई काम नहीं कर रही है. सरकार घोटाले से जुड़े लोगों को सजा दिलानी चाहती है चाहे वो कोई भी क्यों न हों. वीके सिंह ने कहा कि सीएजी शशिकांत शर्मा को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और जांच में शामिल होना चाहिए.

Advertisement

पैसे खाने वालों के खिलाफ चलेगा केस
मंत्री की मानें तो अगस्ता वेस्टलैंड केस में जिन-जिन लोगों ने पैसे खाए हैं उनके खिलाफ केस चलेगा, चाहे वो राजनेता हों या फिर अफसर किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड घूसकांड में जो भी नाम सामने आया है उनसे पूछताछ की जाएगी. इससे पहले संसद में भी वीके सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कांग्रेस को घोटालों की सरकार करार दिया था.

घोटाले में त्यागी समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
अदालत ने अपने आदेश में कई बिंदुओं पर पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी के नाम का उल्लेख किया है. त्यागी ने अपने खिलाफ आरोपों का खंडन किया है और दावा किया कि सीमा को कम करने का फैसला गुजराल समेत वरिष्ठ अधिकारियों के एक समूह ने किया था. गौरतलब हो कि सीबीआई ने मामले में त्यागी और 13 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें त्यागी के रिश्ते के भाई और यूरोपीय बिचौलिये भी शामिल हैं. साथ ही सीबीआई लगातार एसपी त्यागी से पूछताछ भी कर रही है.

Advertisement
Advertisement