scorecardresearch
 

अगस्ता वेस्टलैंड केस: रतुल पुरी की जमानत रद्द करने पर फैसला सुरक्षित

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में आरोपी रतुल पुरी की जमानत रद्द करने पर फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है. ईडी ने रतुल पुरी की जमानत रद्द करने को लेकर याचिका दाखिल की थी.

Advertisement
X
रतुल पुरी (फाइल फोटो)
रतुल पुरी (फाइल फोटो)

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में आरोपी रतुल पुरी की जमानत रद्द करने पर फैसले को सुरक्षित रख लिया गया है. ईडी ने रतुल पुरी की जमानत रद्द करने को लेकर याचिका दाखिल की थी. जिस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

इससे पहले दिल्ली की एक कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे और कारोबारी रतुल पुरी को जमानत दी थी. स्पेशल सीबीआई जज अरविंद कुमार ने पांच लाख रुपये के एक निजी मुचलके और उतनी ही रकम की दो जमानत राशि पर पुरी की जमानत मंजूर की थी.

मोजरबियर धनशोधन मामले में मिली जमानत

वहीं, मोजरबियर धनशोधन मामले में दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को रतुल पुरी को जमानत मिल गई. जमानत देते हुए, सीबीआई के विशेष न्यायाधीश संजय गर्ग ने पुरी को 5 लाख रुपये के एक जमानत बांड और इतने ही राशि के दो मुचलके जमा कराने के आदेश दिए.

Advertisement

अदालत ने पुरी को इसके अलावा सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने, गवाहों को प्रभावित नहीं करने और जांच में सहयोग करने का आदेश दिया. पुरी को शुक्रवार को ही जेल से रिहा किया जाएगा. इससे पहले उन्हें दिसंबर में अगस्तावेस्टलैंड मामले में भी जमानत दी गई थी.

ईडी ने की थी जमानत रद्द करने की मांग

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में उद्योगपति रतुल पुरी की जमानत रद्द करने की मांग की थी. सीबीआई की विशेष अदालत ने हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को जमानत दी थी. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने पुरी को जमानत देते हुए उन्हें पांच लाख रुपये के जमानती बांड और दो जमानती पेश करने का निर्देश दिया था.

अदालत ने पुरी को सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने का भी निर्देश दिया था और यह भी कहा था कि वह मामले से जुड़े किसी भी गवाह से संपर्क या उन्हें प्रभावित न करें. इसके अलावा उन्हें जब जांच अधिकारी द्वारा बुलाया जाए तो आगे की जांच के लिए सहयोग करने को भी कहा गया था.

पुरी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में कथित तौर पर रिश्वत पाने के लिए संदेह के घेरे में हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में पुरी और जसप्रीत आहूजा के खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत दायर की थी.

Advertisement
Advertisement