सीबीआई ने दावा किया है कि एरोमैट्रिक्स के पूर्व बोर्ड मेंबर गौतम खेतान ने अगस्ता वेस्टलेंड सौदे के बिचौलियों गुइडो हैश्के और कार्लो गेरोसा से पैसे लेने की बात कबूल ली है.
गुरुवार को सीबीआई ने गौतन खेतान और पूर्व वाइस एयर मार्शल एनवी त्यागी से घंटों तक पूछताछ की थी. इसके बाद सीबीआई ने कहा कि खेतान ने पैसे लेने की बात कबूली है हालांकि गौतम ने इसे सौदे के लिए ली गई रिश्वत मानने से इनकार कर दिया है.
सीबीआई ने गौतम खेतान से 10 घंटे पूछताछ की थी वहीं एनवी त्यागी 4 घंटे में अपना बयान दर्ज करवाकर चले गए थे. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अब एसपी त्यागी के भाई संदीप, संजीव, राजीव से आज पूछताछ कर दी गई थी. खेतान एरोमैट्रिक्स कंपनी के पूर्व बोर्ड सदस्य थे. सीबीआई की एफआईआर में खेतान को भी चॉपर डील मामले के आरोपियों में शामिल किया गया है. एरोमैट्रिक्स कंपनी के जरिए ही रिश्वत का पैसा आरोपियों तक पहुंचाया गया था.