scorecardresearch
 

कैसा होगा अन्ना हजारे का सुरक्षा घेरा?

चार बार बाल बाल बची है अन्ना की जान. इस तरह से कि किसी को हवा भी नहीं लगी. खतरा बगल में था पर पता ही नहीं चला और जब खतरा टल गया तो बात पता चली. मुश्किल ये है कि अन्ना के लिए कोई भी जगह महफूज नहीं है. हर जगह दुश्मन घात लगा कर बैठा है. ऐसे में अगर इस बार अन्ना हजारे रामलीला मैदान में अनशन करते हैं तो दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कर लिए है बेहद सतर्क इंतजाम.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

भारत पाक सीमा में जंग करने के बाद अन्ना को वो जगह शायद अब याद भी न हो. पर उसी सीमा पर अन्ना हजारे के खिलाफ अब रची जा रही है साजिश. साजिश रच रहा है जैश-ए-मोहम्मद का सरकार मसूद अजहर. प्रतिबंध के बावजूद वो पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है.

Advertisement

लोगों को भड़का रहा है और अन्ना की आड़ में भारत में भारी दहशत फैलाने की फिराक में है. सीमा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों के पास ऐसी जानकारी है कि सीमापार से अन्ना को निशाने पर लेने के लिए आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.

खुलासा करने को तैयार नहीं हैं सुरक्षा एजेंसियां पर वो जानती हैं सबकुछ और उनकी इसे रोकने की तैयारी भी पूरी है.

हिन्दुस्तानी सीमा के आस-पास जैश के आतंकियों की हरकत कुछ ज्यादा ही देखने में आयी है. ये मौसम वैसे भी घुसपैठ के लिए कुख्यात है लिहाजा माना जा रहा है सेना और ज्यादा सतर्क है.

जम्मू कश्मीर और उससे लगे इलाके में सुरक्षाबलों ने अपना इंतजाम बढ़ा दिया है. कई बड़े एनकाउंटरों में सेना ने आतंकियों और उनके नेताओं को घेरा और मारा भी है. पर अन्ना के खिलाफ साजिश को अंजाम देने नापाक मंसूबे भारत की सेना में न पहुंच सके इसलिए चौकन्ना हैं इतंजाम.

Advertisement

चार बार बाल बाल बची है अन्ना की जान. इस तरह से कि किसी को हवा भी नहीं लगी. खतरा बगल में था पर पता ही नहीं चला और जब खतरा टल गया तो बात पता चली. मुश्किल ये है कि अन्ना के लिए कोई भी जगह महफूज नहीं है. हर जगह दुश्मन घात लगा कर बैठा है. ऐसे में अगर इस बार अन्ना हजारे रामलीला मैदान में अनशन करते हैं तो दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कर लिए है बेहद सतर्क इंतजाम.

अन्ना के मंच पर अन्ना के अगल बगल दो सुरक्षाकर्मी ह्युमेन शील्ड बन कर हर वक्त मौजूद रहेंगे. अन्ना के मंच के तुरंत नीचे नौ कमाडों का घेरा बनाया जाएगा. मंच को घेरने के लिए बने सुरक्षा डी में बांस बल्लियों के साथ सुरक्षा कमांडों की पूरी लाइन बनी रहेगी. उसके बाहर आम लोगों के बीच में भी सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. मैदान में घुसने से पहले मेटल डिटेक्टर से जांच होगी. मैदान में बाहरी सुरक्षा घेरा अद्धसैनिक बलों के जिम्मे होगा जबकि मैदान की पास वाली इमारतों में शॉर्प शूटर तैनात किए जाएंगे. मैदान के भीतर की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के हवाले होगी. पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में खतरा सूंघने के लिए जमीन पर खोजी कुत्ते तैनात किए जाएंगे तो ऊपर आसमान में करीब तीन हेलिकॉप्टर तैनात रहेंगें जो थोड़ी थोड़ी देर मे फेरा लगाते रहेंगे. अन्ना के मैदान की दिन में दो बार तलाशी होगी.

Advertisement

अन्ना के मंच को दिन में दो बार सैनेटाइज किया जाएगा. खाने पीने का इंतजाम और भंडारे की व्यवस्था मैदान के भीतर नहीं होगी. मैदान के हर तरफ 110 सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया जाएगा और पूरे सुरक्षा इंतजामों के प्रबंधन के लिए एक बड़ा कंट्रोलरूम भी तैयार किया जाएगा.

इसके अलावा दिल्ली के हर थाने को अलर्ट पर रखा गया है. अन्ना के मूवमेंट के मुताबिक हर थाने में तैयारी है. आपको हमने बताया ही था कि कैसे दिल्ली के एक ढाबे में अन्ना के खिलाफ साजिश के शब्द एक शख्स ने सुने थे और कैसे उसने पुलिस को जानकारी दी और कैसे अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement