scorecardresearch
 

हिरासत में लिए गए हार्दिक पटेल, गुजरात के कई शहरों में इंटरनेट सेवा पर लगाई गई रोक

पटेल आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल को प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद एकता मार्च करने पर अड़े होने के कारण एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है. हार्दिक पटेल को गुजरात के सूरत से हिरासत में लिया गया.

Advertisement
X
हिरासत में लिए गए हार्दिक पटेल
हिरासत में लिए गए हार्दिक पटेल

पटेल आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल को प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद एकता मार्च करने पर अड़े होने के कारण एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है. हार्दिक पटेल को गुजरात के सूरत से हिरासत में लिया गया.

हार्दिक पटेल ने रिवर्स दांडी मार्च की अनुमति नहीं मिलने के बाद दांडी से अहमदाबाद तक पाटीदारों का एकता मार्च करने का ऐलान किया था. हार्दिक पटेल गुजरात में ओबीसी वर्ग में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं.

इस बीच, कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अहमदाबाद, सूरत, बनासकांठा, मेहसाणा समेत कई शहरों में 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. ताकि असामाजिक तत्व आंदोलन की आड़ में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों के बीच गलत संदेश नहीं फैला सकें.

हार्दिक पटेल ने इससे पहले विरोध-प्रदर्शन भी किया था. हार्दिक पटेल ने देश के अन्य हिस्सों में आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे अन्य समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की थी.

पुलिस हेडक्वॉर्टर ले जाए गए हार्दिक
हार्दिक पटेल और उनके समर्थक प्रशासन की इजाजत ना मिलने के बावजूद रैली करने पर अड़े थे. हिरासत में लिए जाने के बाद हार्दिक पटेल और उनके 78 समर्थकों को सूरत में पुलिस हेडक्वॉर्टर ले जाया गया है.

Advertisement


शांति भंग का आरोप
हिरासत में लिए जाने के बाद हार्दिक पटेल ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि सरकार और पुलिस गुजरात की शांति भंग करना चाहती है.

Advertisement
Advertisement