पटेल आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल को प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद एकता मार्च करने पर अड़े होने के कारण एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है. हार्दिक पटेल को गुजरात के सूरत से हिरासत में लिया गया.
हार्दिक पटेल ने रिवर्स दांडी मार्च की अनुमति नहीं मिलने के बाद दांडी से अहमदाबाद तक पाटीदारों का एकता मार्च करने का ऐलान किया था. हार्दिक पटेल गुजरात में ओबीसी वर्ग में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
इस बीच, कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अहमदाबाद, सूरत, बनासकांठा, मेहसाणा समेत कई शहरों में 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. ताकि असामाजिक तत्व आंदोलन की आड़ में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोगों के बीच गलत संदेश नहीं फैला सकें.
हार्दिक पटेल ने इससे पहले विरोध-प्रदर्शन भी किया था. हार्दिक पटेल ने देश के अन्य हिस्सों में आरक्षण के लिए आंदोलन चला रहे अन्य समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की थी.
पुलिस हेडक्वॉर्टर ले जाए गए हार्दिक
हार्दिक पटेल और उनके समर्थक प्रशासन की इजाजत ना मिलने के बावजूद रैली करने पर अड़े थे. हिरासत में लिए जाने के बाद हार्दिक पटेल और उनके 78 समर्थकों को सूरत में पुलिस हेडक्वॉर्टर ले जाया गया है.
Hardik Patel and 78 protesters detained and moved to Varachha police station in Surat #FirstVisuals pic.twitter.com/gpVjwz3bOD
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015
The Govt & the police of Gujarat just want to create unrest in the state: Hardik Patel pic.twitter.com/m6CumsaSLh
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015